ब्लड बैंक
संस्थान में अत्याधुनिक ब्लड-बैंक है जो सेल्स-सेपरेटर मशीन से लैस है जहां प्लेटलेट भी तैयार किया जाता है जिसका कैंसर के इलाज में अत्याधिक महत्व है। रक्त की आपूर्ति के लिये विभिन्न स्थानों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता है। रक्तदान शिविरों के आयोजन हेतु विशेष रूप से तैयार वातानुकूलित मोबाईल वैन है जिसमें रक्तदान एवं संग्रहण की पूरी व्यवस्था है। ब्लड बैंक अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित है जिनके द्वारा रक्त के विभिन्न घटकों को अलग कर रोगी को आवश्यकतानुसार दिये जाते हैं। इस संस्थान में इलाज करा रहे कैंसर मरीजों को सिर्फ 100 रू॰ में रक्त दी जाती है, जो कि देश में सबसे कम है।
संस्थान के ब्लड बैंक में Automatic Cell Separator (Apheresis Machine) की अत्यंत आवश्यकता थी जो उपलब्ध हो गया है। अब आवश्यकतानुसार मरीजों का विभिन्न प्रकार के सेल्स मुहैय्या किये जा रहे हैं।
कोरोना वायरस (COVID – 19) मरीजों के लिए प्लाज्मा बैंक की स्थापना की गयी है।